मुँगराबादशाहपुर| स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरैयाडीह ग्राम स्थित झलियहवा तालाब के निकट चिलबिल पर चढ़ कर डाल काटते समय गिरने से 28 वर्षीय बृ...
मुँगराबादशाहपुर| स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरैयाडीह ग्राम स्थित झलियहवा तालाब के निकट चिलबिल पर चढ़ कर डाल काटते समय गिरने से 28 वर्षीय बृजेश सरोज उर्फ बिलायती पुत्र शोभ नाथ निवासी नईगंज ( कस्बा ) थाना मुगराबादशाहपुर गिर कर घायल हो गया |घायलावस्था मे परिजन उसे उपचार हेतु मुगरा पीएचसी ले गये |जहां उसे देखते ही चिकित्साधिकारी ने मृत घोषित कर दिया
COMMENTS