मुफ्तीगंज(जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास के शुक्रवार की दोपहर विद्यालय से वापस शहर की तरफ लौट रही स्कूटी स...
मुफ्तीगंज(जौनपुर)
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास के शुक्रवार की दोपहर विद्यालय से वापस शहर की तरफ लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को ट्रक ने कुचल दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठी एक अन्य शिक्षिका और बच्चा घायल हो गया सुचना पर पहुचे एसएचओ गौराबादशाहपुर इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्डम हेतु भेजवा दिया सुरेरी थाने के बासुपुर गांव की रहने वाली सरोजा सिंह 40 पत्नी सन्तोष सिंह मुफ्तिगंज बिकास खण्ड के कदहरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका पद पर कार्यरत थी आज करीब दो बजे वह कदहरा विद्यालय ने कार्यरत शिक्षिका नीलम 30 और उसके पुत्र सनी 8 को अपनी स्कूटी पर लेकर शहर की तरफ आ रही थी की प्रसाद तिराहे के पास आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार की ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सरोजा ट्रक के नीचे चली गई जिसकी मौके पर मौत हो गई जबकि नीलम और सनी को स्थनीय लोगो ने 108 से जिला चिकित्सालय भिजवाया मृतक सरोजा के पति दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता है घटना के बाद वाहनों की लम्बी कतार लग गई जिसकी वजह से मार्ग करीब तीस मिनट तक अवरुद्ध रहा।
COMMENTS