खुटहन ( जौनपुर) कमला प्रसाद मेमोरियल स्कूल दौलतपुर पिलकिछा में सोमवार को चिकित्सकों ने कैंप लगाकर दो सौ छात्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण क...

चिकित्सकों ने छात्रों को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने को कहा। इससे सत्तर फीसदी रोगों से स्वतः ही बचा जा सकता है। शौच के बाद व भोजन के पहले व बाद में हाथेली मे साबुन लगाकर दो मिनट तक आपस में रगड़ने के बाद साफ पानी से हाथ धोना चाहिए। इससे कई रोगों से निजात मिल जाती है। इस मौके पर प्रबंधक दीपेन्द्र दूबे, अर्जुन यादव, आलोक रंजन, नन्दनी पासवान आदि मौजूद रही।
COMMENTS