✍ चेतन सिंह 'बरसठी' बरसठी (जौनपुर) - स्थानीय थाना क्षेत्र के कटवार गांव में रामदवर बिन्द (46 वर्ष) पुत्र कालू राम की तालाब में ड...
✍ चेतन सिंह 'बरसठी'
बरसठी (जौनपुर) - स्थानीय थाना क्षेत्र के कटवार गांव में रामदवर बिन्द (46 वर्ष) पुत्र कालू राम की तालाब में डूबने से मौत हो गयी । सुबह परिवार वालों को सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदवर कल शाम को भीषण गर्मी से परेशान हो कर नहाने के लिए तालाब के पास गया था, तालाब का किनारा काई से फिसलन भरा हुआ है जिससे फ़िसल कर रामदवल तालाब के लगभग दस फिट पानी मे चला गया। जिससे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई, रात भर परिवार जन राम दवन को खोजते रहे सुबह शौच के लिए आए ग्रामीणो ने तालाब मे उतराई हुई पानी मे लाश देख कर सूचना बरसठी पुलिस को दिया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया शव की पहचान ग्रामीणों व परिवारजनों राम दवन के रूप में किया पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरसठी (जौनपुर) - स्थानीय थाना क्षेत्र के कटवार गांव में रामदवर बिन्द (46 वर्ष) पुत्र कालू राम की तालाब में डूबने से मौत हो गयी । सुबह परिवार वालों को सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदवर कल शाम को भीषण गर्मी से परेशान हो कर नहाने के लिए तालाब के पास गया था, तालाब का किनारा काई से फिसलन भरा हुआ है जिससे फ़िसल कर रामदवल तालाब के लगभग दस फिट पानी मे चला गया। जिससे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई, रात भर परिवार जन राम दवन को खोजते रहे सुबह शौच के लिए आए ग्रामीणो ने तालाब मे उतराई हुई पानी मे लाश देख कर सूचना बरसठी पुलिस को दिया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया शव की पहचान ग्रामीणों व परिवारजनों राम दवन के रूप में किया पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
COMMENTS