✍सुरेश कुमार खेतासराय(जौनपुर):- पौधशाला एक प्रकार से पयार्वरण संरक्षण को बढ़ावा देते है। जिससे क्षेत्र का वातारण शुद्ध रहता है। आज के दौर...

✍सुरेश कुमार
खेतासराय(जौनपुर):- पौधशाला एक प्रकार से पयार्वरण संरक्षण को बढ़ावा देते है। जिससे क्षेत्र का वातारण शुद्ध रहता है। आज के दौर में तेज़ी से बढ़ रहे वातावरण को नियंत्रण करने के लिए लोगो को आगे आना चाहिए और पौधारोपण जैसे कार्यक्रमो के बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लेना चाहिए। हर इन्सान को अपने जीवन एक पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। क्योकि एक पेड़ एक पुत्र के समान होते है और उनकी पुत्र की तरह देखभाल भी करनी चाहिए।
उक्त सब बातें राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने क्षेत्र के एक पौधशाला का फीता काट कर उद्घाटन करते समय कही। क्षेत्र के जमदहा स्थित ए0के0 ईट भट्ठा के समीप क्षेत्र पंचायत सदस्य आरिफ खान ने पयार्वरण को प्रदूषण को रोकने के लिए और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी पहल करते हुए काशिका पौधशाला (नर्सरी हाउस) का खोला।
जिसका उद्घाटन मंगलवार की शाम राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने फीता काटकर किया। इस दौरान नर्सरी के प्रो0 श्री खान ने बताया कि हमारे यहाँ सफेदा, आम की सभी प्रजाति के पौधे व सागवन, चन्दन, जामुन, अमरूद, अंगूर, इंजीर, महगोनि, चीकू, लीची आदि जैसे पेड़ लगाने के आसानी से उपलब्ध है। इसके साथ ही साथ लोगो के सहूलियत के लिए पेड़ को लगाने के लिए व होम डिलवरी की भी समुचित व्यवस्था है।
जिससे क्षेत्र के लोग वृक्षारोपण अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जिससे वातारण प्रदूषित नही होगा। इस दौरान तलहा, राशिद, शकील, नसीम मुफ़्ती, गुफरान, शाहआलम, मतिउद्दीन, जावेद, जाहिद सिद्दीकी, सलाम, हाफिज, अयाज़, फ़ैज़, नोमान आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS