✍बृजेश पाण्डेय मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)| ब्रिटिश हूकूमत मे वर्ष 1923 मुंगरा के मदन मोहन मालवीय कहे जीने वाले स्व० यमुना प्रसाद गुप्त द्वार...
✍बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)| ब्रिटिश हूकूमत मे वर्ष 1923 मुंगरा के मदन मोहन मालवीय कहे जीने वाले स्व० यमुना प्रसाद गुप्त द्वारा स्थापित हिन्दू इण्टर कालेज को शिक्षा बिभाग द्वारा शिक्षा मंदिर की बजाय ब्यावशायिक केन्द्र बना लिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है | इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार जिला बिद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से कालेज के छात्रो के पठन पाठन हेतु बनाये गये तीन तीन रूमो को प्रबन्धक दया शंकर पाण्डेय द्वारा जहां किराये पर उठा कर उसमे ब्यापारी का मार्बल रखवा दिया गया है वही कालेज के लिपिक से लेकर शिक्षक तक घर बैठे सुबिधा शुल्क अदा कर वेतन उठा रहे है | कालेज के प्रबन्धकीय चुनाव मे जहां नियमो कानूनो को ताक पर रख कर चुनाव सम्पन्न कराकर प्रबन्धक नियुक्त कर दिये गये वही प्रबन्धक शिक्षा बिभाग के जिम्मेदार अधिकारियो को पटाने हेतु छात्रो के भविष्य व बिद्यालय की गरिमा से खुला खिलवाड़ करने मे कोई गुरेज नही रख रहा | सूत्रो की माने तो दर्जनो शिक्षक व चपरासी फर्जी प्रमाण पत्रो के आधार पर नौकरी कर वेतन उठा रहे है तो लिपिक से लेकर शिक्षक तक बिना बिद्यालय आये ही पूरा वेतन उठा रहे है | सूत्रो की माने तो कालेज के शिक्षक बाबा दीन सिंह लम्बे समय से बिमार चल अपना उपचार करा रहे है जब कि कालेज के उपस्थिति पंजिका मे एक दिन आकर हाजिरी भर पूरे माह का वेतन उठा रहे है तो लिपिक अशोक कुमार मिश्र बगैर बिद्यालय आये ही एक दिन आकर हाजिरी लगा पूरे माह का वेतन ले सरकार को बिना कार्य किये ही चूना लगा रहे है | सूत्रो की माने तो कालेज के प्रधानाचार्य राम श्रृंगार शुक्ला भी इसका बिरोध करने का साहस नही बटोर पा रहे है कारण कि कालेज के प्रबन्धक व जिला बिद्यालय निरीक्षक की छत्र छाया मे ही यह गोरख धंधा फल फूल रहा है | जिससे कालेज की शिक्षा ब्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है | सूत्रो की माने तो कालेज के तीन तीन कमरो को किराये पर उठाये जाने का मामला एक समाज सेवी द्वारा जिलाधिकारी के चौखट तक पहुंचा दिया गया है | सूत्रो का दावा कहां तक सत्य है यह तो जांचोपरान्त ही सामने आयेगा फिलहाल छात्रो के पठन पाठन हेतु बने तीन तीन कमरो मे रखे मार्बल कालेज की ब्यवस्था की पोल खोल रहे है | क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनो अभिभावको जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर इसकी जांच कराने व दोषी के बिरूद्घ कार्यवाही किये जाने की मांग की है |
COMMENTS