बरसठी (जौनपुर)-स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौना कला (बबुरी गांव) में नव निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को रात में गिरा दिया गया। पुलिस ने महिला सहि...

बरसठी (जौनपुर)-स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौना कला (बबुरी गांव) में नव निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को रात में गिरा दिया गया। पुलिस ने महिला सहित दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतराज दुबे अपने भूमधरी जमीन पर नव निर्माण बाउंड्रीवाल का निर्माण राजस्व कर्मियों व पुलिस के मौजूदगी में कराए थे। जिसमें विपक्षी ओम प्रकाश पुत्र जगदीश, जगदीश पुत्र द्वारिका, बबिता देवी पत्नी ओमप्रकाश सोमवार की रात्रि को गाली-गलौज करने लगे। विपक्षी इस जमीन को अपना बता रहे हैं। गाली-गलौज का विरोध करने पर विपक्षियों ने बाउंड्रीवाल ढहाकर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने धारा 504, 506, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
COMMENTS