मुंगराबादशाहपुर | पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के द्वारा अपराध व अपराधियो के बिरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत मुंगरा पुलिस ने चोरी की बाइक स...
मुंगराबादशाहपुर | पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के द्वारा अपराध व अपराधियो के बिरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत मुंगरा पुलिस ने चोरी की बाइक समेत तीन चोरो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है | इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने प्रेस को जारी बिज्ञप्ति मे बताया कि उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी मय हमराह नेशनल हाइवे पर स्थित दादा ढाबा के निकट आपस मे बिचार बिमर्श कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की अपराध संख्या 213/18 धारा 379 ,411 का एक अभियुक्त गुजरने वाले है | जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त मे लेकर पूछताछ शुरू की | पुलिस के कड़ाई से पेश आने पर वह टूट गया तथा अन्य अभियुक्तो व चोरी की बाइक की जानकारी दी | अभियुक्त की निशानदेही पर इटहरा तिरीहे पर पहुंची पुलिस टीम ने चोरी की बाइक हीरो स्प्लेन्डर यू पी 62 बी जे 9574 के साथ ही उसके दो अन्य साथियो को भी गिरफ्तार कर लिया | पकड़े गये अभियुक्तो ने अपना नाम मोनू कुमार गौतम पुत्र ओम प्रकाश गौतम निवासी बिजाधरमऊ ,आशिक अली उर्फ करिया पुत्र छोट्टन अली निवासी पलईकापूरा ,अहमद अली पुत्र बकरीदी निवासी आशापुर थाना मुंगराबादशाहपुर बताया | गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाल ,का० प्रभाकर सिंह ,रणजीत बहादुर ,सरोज कुमार शामिल रहे | पुलिस ने बरामद बाइक को अपने कब्जे मे लेकर तीनो गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेज दिया |
COMMENTS