बरसठी (जौनपुर) बरसठी थाना क्षेत्र में कल हुई मारपीट के मामले में एससी एसटी एक्ट के संसोधित नियमो के तहत बरसठी पुलिस ने तीन लोगों पर प्रार्...

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम बड़ेरी बाजार में सब्जी लेने के दौरान दिनेश कुमार सरोज पुत्र सभापति सरोज ग्राम व पोस्ट बड़ेरी का विवाद सरावां पोस्ट गोहका थाना मछलीशहर निवासी गण डिप्टी सिंह पुत्र फौजदार सिंह, मनोज यादव पुत्र देवराज यादव, महेंद्र यादव पुत्र जंगाली यादव से हो गया था। मामला तू तू - मैं मैं से बढ़कर मारपीट में बदल गया। जिसमे दिनेश कुमार सरोज को चोट आई थी । बरसठी पुलिस दिनेश का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी करवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे इलाज हेतु दिनेश को जिला अस्पताल जौनपुर रेफ़र कर दिया। दिनेश कुमार की तहरीर पर बरसठी पुलिस ने अपराध संख्या 179/18 धारा 323, 504, 506 आईपीसी 3(1) (10) (घ) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
✍ चेतन सिंह 'बरसठी'
COMMENTS