बरसठी (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के खोईरी गाव मे रविवार की भोर मे दरवाजे के सामने सोते समय तीन लोगो को छुट्टे सांड के हमले से गंभीर रूप...
बरसठी (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के खोईरी गाव मे रविवार की भोर मे दरवाजे के सामने सोते समय तीन लोगो को छुट्टे सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति दयनीय होने पर बरसठी स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खोईरी गाव के काशी नाथ शुक्ला पुत्र अभिलाख शुक्ला उम्र(65वर्ष) अपने घर के बाहर शनिवार की रात को सोये हुए थे तभी आधी रात के बाद एक छुट्टा सांड दरवाजे पर पहुच गया और काशी नाथ को मारने लगा वे शोर मचाने लगे परिजनो ने पहुचकर सांड को किसी तरह भगाया लेकिन तब तक घर काशी नाथ बुरी तरह घायल हो गये थे और बेहोशी हालत मे लोग बरसठी स्वास्थ्य केंद्र लाये और स्थिति दयनीय होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही दूसरी खबर भी इसी गाव मे श्रीपति यादव व तीसरे व्यक्ति बुध्धु बनवासी उम्र (48वर्ष) को भी सांड ने सोते समय मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए उनका भी उपचार जिला अस्पताल चल रहा है। तीनो की स्थिति दयनीय बनी हुई है।
✍ चेतन सिंह 'बरसठी'
प्राप्त जानकारी के अनुसार खोईरी गाव के काशी नाथ शुक्ला पुत्र अभिलाख शुक्ला उम्र(65वर्ष) अपने घर के बाहर शनिवार की रात को सोये हुए थे तभी आधी रात के बाद एक छुट्टा सांड दरवाजे पर पहुच गया और काशी नाथ को मारने लगा वे शोर मचाने लगे परिजनो ने पहुचकर सांड को किसी तरह भगाया लेकिन तब तक घर काशी नाथ बुरी तरह घायल हो गये थे और बेहोशी हालत मे लोग बरसठी स्वास्थ्य केंद्र लाये और स्थिति दयनीय होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही दूसरी खबर भी इसी गाव मे श्रीपति यादव व तीसरे व्यक्ति बुध्धु बनवासी उम्र (48वर्ष) को भी सांड ने सोते समय मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए उनका भी उपचार जिला अस्पताल चल रहा है। तीनो की स्थिति दयनीय बनी हुई है।
✍ चेतन सिंह 'बरसठी'
COMMENTS