✍ बृजेश पाण्डेय मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)| आसन्न दशहरा पर्व व दो दिवशीय भरत मिलाप को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर मे मंगलव...
✍ बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)| आसन्न दशहरा पर्व व दो दिवशीय भरत मिलाप को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर मे मंगलवार की शाम प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय की अध्यक्षता मे शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई | बैठक मे असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा को शान्ति पूर्वक व भाई चारे के साथ मनाये जाने पर बिचार बिमर्श किया गया | ततू पश्चात आगामी 25 व 26 अक्टूबर को होने वाले दो दिवशीय भरत मिलाप को सकुशल सम्पन्न कराने पर चर्चा की गयी | अपने सम्बोधन मे प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि भरत मिलाप पर निकाली जाने वाली चौकियो लागो को निकाले जाने हेतु समय निश्चित कर दिया गया है | जिसकाअनुपालन सभी चौकियो को करना है | जिसकी प्रति सभी को उपलब्ध करा दी जायेगी | प्रभारी ने कहा कि सभी चौकियां ल लागे जो निकाली जायेंगी वह निर्धारित समय से निकाली जाय तथा निर्धारित समयानुसार आगे निकलती जायें | प्रभारी ने कहा कि मेला आप सभी लोगो का है इस लिए इसे सकुशल सम्पन्न कराना आप सब की बड़ी जिम्मेदारी बनती है | उन्होने भरत मिलाप पर नशे का सेवन न करने की अपील की | उन्हने कहा कि अपने निर्धारित समय पर नहीं निकाल पाने वाली चौकियो को रोक कर सबसे पीछे कर दिया जायेगा | प्रभारी ने बताया की मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस फोर्स की पर्याप्त ब्यवस्था हेतु उच्च अधिकारियो को पत्र भेजा जा रहा है | उन्होने कहा कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन भी पूरी तरह कटिबद्ध है | प्रभारी ने कहा कि किसी प्रकार की अराजकता बर्दास्त नही की जायेगी | इसके पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव गोबिंद साहू ने भरत मिलाप पर सफाई व पेयजलापूर्ति पर बिशेष ब्यवस्था करने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष शिव गोबिंद साहू , सत्येन्द्र सिंह फन्टू सिंह, राम दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के अध्यक्ष संतोष मिश्रा ,अंजुमन सदर रेयाज अंसारी सहित भरत मिलाप रोशनी कमेटी व लागो चौकियो के पदाधिकारी गण व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे |
COMMENTS