मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) पितृबिसर्जन पर्व पर सोमवार को क्षेत्र मे परम्परागत ढंग से मनाया गया | इस अवसर पर लोगो द्वारा अपने पूर्वजो पितरो ...

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) पितृबिसर्जन पर्व पर सोमवार को क्षेत्र मे परम्परागत ढंग से मनाया गया | इस अवसर पर लोगो द्वारा अपने पूर्वजो पितरो को पिण्ड दान किया गया | हिंदू धर्मावलम्बियो द्वारा आश्विन मास का प्रथम पक्ष पितरो के लिए आरक्षित किया गया है | जब कि दूसरे पक्ष मे शारदीय नवरात्रि पर्व पड़ता है | मन्यता है कि पितरो को पिण्डदान देने के लिए उसी तिथी को पिण्डदान दिया जाता है जिस तिथी मे मौत हुई होती है | ऐसी मान्यता है कि पितरो की मौत की तिथी की अनभिज्ञता मे पितृ बिसर्जन के दिन पिण्ड दान करने से पितरो की तृप्ति हो जाती है |
COMMENTS