मछलीशहर(जौनपुर) मछलीशहर से सवारी लेकर मुगराबादशाहर जा रहा टेम्पो ट्रेलर से धक्का लगने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में सात लोग घायल...

मछलीशहर(जौनपुर) मछलीशहर से सवारी लेकर मुगराबादशाहर जा रहा टेम्पो ट्रेलर से धक्का लगने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में सात लोग घायल हुए हैं। एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रायबरेली जौनपुर हाइवे पर स्थित शैलपुत्री पेट्रोल पंप के समीप घटना बुधवार को सांय काल हुई हैं। सवारी भरकर टेम्पो उक्त स्थान के लिए जा रहा था।जब वह उक्त मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के करीब पहुचा था कि पीछे से आ रहा ट्रेलर उससे पास लेकर आगे बढ़ने लगा कि इसी बीच टेम्पो को धक्का लगा और वह अनियंत्रित होकर बगल गड्ढे में पलट गया।घटना के दौरान उसमे सवार आकाश यादव (19) निवासी सरावा उचैरा थाना पवारा, कलावती देवी (50 )व बेबी (20) निवासी शेरवा थाना सिकरारा, सीमा सिंह( 47) निवासी सतहरीया थाना मुंगराबादशाहपुर, प्रतिभा सिंह (35) प्रीति सिंह (25)विजय लक्ष्मी सिंह(60)निवासी करका थाना फतनपुर प्रतापगढ़ घायल हुई है।आकाश यादव और कलावती की
हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।
COMMENTS