खुटहन ( जौनपुर) दिदखोरा गांव मे रविवार को खु ली बैठक आयोजित कर महिला ग्राम प्रधान ने खुद के द्वारा तीन वर्षो मे कराये गये सभी विकास कार्य...

उक्त प्रधान श्रीमती विमला देवी पत्नी बिनय मिश्रा ने खुली बैठक मे वर्ष 2015 से अब तक कराये गये नाली, खड़ंजा, आवास, पशुसेट, समतलीकरण, शौंचालय निर्माण, मिट्टी का कार्य तथा चौदहवें बित्त, राज बित्त, मनरेगा सहित अन्य सभी विकास कार्यो का ब्योरा सबके समक्ष रखा। आय ब्यय के लेखा जोखा पर ग्रामीणो ने सहमति जताया। इस मौके पर राजेन्द्र श्रीवास्तव, इन्द्रपति मिश्रा, नरसिंह, निजामुद्दीन, मोहम्मद असलम, अच्छेलाल, शोभावती, शीला, लालती, आदि मौजूद रही।
COMMENTS