खुटहन (जौनपुर) खुटहन क्षेत्र के बस्ती मोड़ पर बुधवार को बाइक सवार किशोर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिससे उसके सिर व गले इंजरी में गं...

खुटहन (जौनपुर) खुटहन क्षेत्र के बस्ती मोड़ पर बुधवार को बाइक सवार किशोर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिससे उसके सिर व गले इंजरी में गंभीर चोटें आयी। आसपास के लोगों ने फौरन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। वहां पर चिकित्सकों ने किशोर की नाजुक हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया।
ज्ञात हो कि गौसपुर गॉव निवासी कल्पनाथ गौतम का पुत्र सचिन गौतम(17वर्ष) मल्हनी से अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था। बस्ती मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। जिससे किशोर के सिर व गले इंजरी में गहरी चोट आयी। गम्भीरावस्था में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
COMMENTS