इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उर्फ बाबू भाई पत्रकार मानीकला गुरैनी (जौनपुर) विकास खण्ड सोधी शाहगंज के क्षेत्र अमरेथूआ ग्राम में सरकार द्वारा श...
मानीकला
गुरैनी (जौनपुर) विकास खण्ड सोधी शाहगंज के क्षेत्र अमरेथूआ ग्राम में सरकार द्वारा
शौचालय बने हैं। मगर आज भी वही पुरानी परंपरा कायम है शौच के लिए शाम को लोटा बाल्टी
को लेकर खेतों,रोड, रेलवें पटरी पर बैठना आम बात हो गई है। जिससे शाम अंधेरे में लोटा
बाल्टी लेकर पटरियों के किनारे बैठे रहते हैं। और रोड के किनारे शौच के लिए राहगीरों
का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।
सरकार
द्वारा शौचालय ग्रामसभा में बने हैं, शौचालय का उपयोग उपली एवं भूसा रखने के लिया किया
जा रहा है। जब तक बारिश नहीं होती तब तक लोटा-बाल्टी लेकर शौच के लिए खेतों का इस्तेमाल
करते हैं। जैसे ही बारिश हो जाती है तब रोड के किनारे गन्दगी करते है। प्राधान
मंत्री मोदी ने खुले में शौच करने लिए रोक लगया है और खुले में शौच करने से तरह-तरह
की बीमारियां होती है सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है। खुले में शौच
न करे। ग्रामीण भी लोटा बाल्टी के आगे बेबस नजर आते हैं।
हमने
सच की पड़ताल करना शुरू कर दिया इसके लिए ग्राम प्रधान से पूछा तो उन्होंने बताया कि
लगभग 125 शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है। लगभग 350 शौचालय निर्माण बाकी है जब मैंने
पूछा कि क्या जो शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है उस शौच के लिए उपयोग किया जा रहा
है प्रधान अमरेथूआ ने कहा कि कुछ ही शौचालय के उपयोग किया जा रहा है बाकी मे उपली वगैरह
रखे है जब तक शौचालय के उपयोग शत-प्रतिशत नहीं किया जाएगा तब तक गंदगी से होने वाली
बीमारियों से मुक्ति नहीं मिल सकती है।
COMMENTS