केराकत (जौनपुर) ज़मीनी विवाद की वेदी पर शुक्रवार को उस समय एक और किशोर उस समय क़ुर्बान हो गया जब विपक्षियों ने लाठी डण्डों से पीट पीट कर उसे ...

मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भड़हरी का है।बताया जाता है कि अच्छेलाल निषाद का अपने पड़ोसियों से ज़मीन सम्बन्धी विवाद चल रहा था जिस में कई बार मारपीट हो चुकी है।गुरुवार को दोनों पक्ष पुनः आमने सामने होगये थे।पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और दोनों पक्षों से 5 व्यक्तियों का चालान शांतिभंग की धाराओं में कर दिया।
शुक्रवार को प्रातः क़रीब 6 बजे अच्छेलाल निषाद का 18 वर्षीय पुत्र विष्णु शौच के लिये खेतों की तरफ जा रहा था कि विपक्षियों ने रास्ते में ही उसे घेर कर लाठी डण्डों से पीटना शुरू कर दिया और उसे मरणासन्न कर दिया।इधर सूचना पा कर पुलिस भी सूचना पा कर मौके पर पहुंच गई,आनन फ़ानन विष्णु को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर के वहीं से लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजन अस्पताल से थेन आये तो लाश न देख कर लाश के लिये हंगामा करने लगे।थोड़ी देर बाद भीड़ ने केराकत जौनपुर मार्ग को कोतवाली चौराहे पर अवरुद्ध कर दिया।जिस से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चन्दवक ओमनारायण सिंह भी मौक़े पर पहुंच गये।बहुत समझाने बुझाने के करीब एक घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ।
COMMENTS