खुटहन(जौनपुर) सौरइयां गांव मे परिजनों से स्नातक में दाखिला कराने को कहकर निकला छात्र तीन दिन बाद मंगलवार को मुंबई में मिला। खोजबीन कर थक चु...

खुटहन(जौनपुर) सौरइयां गांव मे परिजनों से स्नातक में दाखिला कराने को कहकर निकला छात्र तीन दिन बाद मंगलवार को मुंबई में मिला। खोजबीन कर थक चुके परिजन थाने मे उसकी गुमशुदगी दर्ज कराकर किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर परेशान थे। छात्र क्रिकेटर बनने की चाह में फीस के छ: हजार रूपये भी गंवा बैठा। उसके मिल जाने से परिजनो ने राहत की सांस ली। 18 वर्षीय शिवकुमार यादव इसी वर्ष इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। घर वाले उसे स्नातक की पढ़ाई करने की सलाह दे रहे थे। शिवकुमार क्रिकेटर बनना चाहता था। उसने गूगल पर चल रहे क्रिकेट अकादमी को सर्च किया। उस पर उसे एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिल गया। अनजान बातों में आकर शिवकुमार बीते शनिवार को घर से स्नातक में एडमिशन कराने के नाम पर छ: हजार रुपये लेकर निकला। मुंबई में रहने वाली छात्र की मौसी ने वहां पहुंचने की जानकारी दी। युवक ने बताया कि मुंबई में मिले व्यक्ति ने पार्क में बैठने को बोला। थोड़ी देर बाद वह वहां आकर एक फार्म भराकर उससे छ: हजार रुपये लेकर चला गया, जो वापस नहीं लौटा।
COMMENTS