शाहगंज( जौनपुर) नगर में रविवार की रात में कांवरियों के लिये समाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भण्डार की व्यवस्था किया गया । जिसमें जेसी चौराहा प...
शाहगंज( जौनपुर) नगर में रविवार की रात में कांवरियों के लिये समाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भण्डार की व्यवस्था किया गया । जिसमें जेसी चौराहा पर जायसवाल महिला समाज द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था किया गया । जिसमें जायसवाल महिला समाज की जिला अध्यक्ष रीता जायसवाल , संगीता जायसवाल, खुशबू जायसवाल, गीता मुन्नी जायसवालआदि आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया । इसी क्रम में तहसील गेट के पास द स्टार क्लब शाहगंज उमेन्द्र सिंह की अध्यक्ष में संस्था द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया । महादेव मंदिर खुटहन तिराह पर लायन्स क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें
प्रवीण श्रीवास्त , कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र तिवारी, डा. ज्ञानचंद्र,रूपेश जायसवाल, रविकान्त जायसवाल, सतीश गुप्ता,प्रदीप जायसवाल, शैलेश्वर गुप्ता, राजपत जायसवाल, मो अब्बास, अरुण पांडेय ,सुनील अग्रहरि, ने सहयोग किया । इसके अलावा रोडवेज आदि अन्य स्थानों पर भण्डारे पर कावरियों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । रति भर बोल बम से पूरा वातावरण गुंजयमान होता रहा ।
COMMENTS