खुटहन(जौनपुर) पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बच्...

खुटहन(जौनपुर) पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बच्चों के साथ शिक्षकों, अभिवाहकों ने स्कूल परिसर को हरियाली भरा करने का संकल्प लिया। उसके बाद नौनिहालों में ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस पाकर बच्चें चहक उठे।

प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि विद्यालय में 131नामांकित बच्चों में से बुधवार को उपस्थित 80 नौनिहालों को दो-दो निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरित किया गया। इस दौरान चालीस पौधा रोपण भी किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बीईओ अरुण कुमार यादव ने कहा देश भर में आपदा से जान माल का नुकसान सिर्फ पर्यावरण के असंतुलन से हो रहा है। ऐसे में हम सभी की राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी है कि हर शुभ कार्य से पहले एक पौधा जरूर लगाएं। पौधे लगाने से वातावरण हरा-भरा रहता है। हरियाली भरे वातावरण से मन खुशनुमा रहता है। मानव जीवन के लिए वृक्ष प्राणदायक है। इस मौके पर सीमा यादव, बदामा, मनोरमा गुप्ता,तारा देवी, रामसकल विश्वकर्मा ग्राम प्रधान अजीत कुमार यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS