खुटहन (जौनपुर) स्थानीय बाजार स्थित मौर्या जनरल स्टोर की दुकान में सेंध लगाकर तथा पीछे का दरवाजा तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने हजारों का म...

खुटहन (जौनपुर) स्थानीय बाजार स्थित मौर्या जनरल स्टोर की दुकान में सेंध लगाकर तथा पीछे का दरवाजा तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। पीड़ित दुकान स्वामी ने चोरी की तहरीर पुलिस को देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
प्राथमिक विद्यालय के पास इंद्रजीत मौर्य पुत्र लालचंद मौर्या निवासी खुटहन की जनरल स्टोर की दुकान है। शुक्रवार की शाम को वह दुकान बन्द करके घर चले गये। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में सेंध मारकर तथा दरवाजा तोड़कर दुकान में रखा अमूल दूध, मसाला, साबुन, बिस्किट, कॉपी किताब,पेन आदि सामान उठा ले गये। दुकान स्वामी जब सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर सत्र रह गया। दुकान का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था तथा टूटे दरवाजे के बगल सेंध मारी गयी थी। दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। भुक्तभोगी द्वारा तत्काल डायल 100 पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। दुकान स्वामी इंद्रजीत मौर्य ने बताया कि करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
COMMENTS