इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उर्फ बाबू भाई पत्रकार मानी कला गुरैनी (जौनपुर) 12 अगस्त 2019 मानी कला के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बड़े हर्षो...

इम्तियाज अहमद सिद्दीकी
उर्फ बाबू भाई पत्रकार
मानी कला गुरैनी (जौनपुर) 12 अगस्त 2019 मानी कला के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई (बक़रीद) ईदुल अजहा सभी ग्रामीण क्षेत्रो में ईदगाह में नमाज अदा हुई सभी बच्चे बुजुर्ग नौजवाने अपने अपने नाये पारिधन को पहन कर और ऊपर से कपड़ों में खुशबू लगा कर ईदगाह में जा कर नमाज अदा की नमाज बाद एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी फिर उसके बाद अपने अपने घरों को निकल गए कुर्बानी का फ़राएज़ अदा करने के लिये और शांति पूर्वक सभी ने कुर्बानी अदा की और दोस्तो गरीबो में कुर्बानी के गोस्त को तक़सीम किया 1,,गुरैनी ,मौलाना अब्दुर्रहीम साहब
07,00 am ईदगाह
2,,सोगर मुफ्ती शमशाद 07,30amईदगाह
3,,भुड़कुड़हा, मौलाना उबैद साहब
07,00 amईदगाह
4,,बरंगी,, मौलाना अबुजर, साहब
07,30 amईदगाह
5,,मानी कला,, पश्चिम तरफ
मस्जिद जन्नतुल फिरदोस,,
हाफिज रशीदुद्दीन साहब 07,00 am
6,,मानी कला हाफिज रियाज साहब 07,15 बजे ईदगाह में नमाज अदा कराई गई और हाफ़िज़ रियाज साहब व हाफिज रशीदुद्दीन ने देश में अमन शान्ति भाईचारा कायम रहे सभी की बीच
और मुल्क की तरक्क़ी हो देशवासियों ढेर सारी खुशियां मिले देश विकास की पड़ में आगे बड़े और पुरी दुनिया मे जहाँ जहाँ मुसलमान भाई परेशान है अल्लाह उनकी मदद इन सभी के लिए दुवाएं की सभी जगह
शांन्तिपूर्वक नमाज अदा की गई
और आतंकवाद की घोर निन्दा की
COMMENTS