खुटहन ( जौनपुर) 11 नवंबर अँगुली गाँव निवासी व फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपित के घर स्थानीय पुलिस ने सोमवार को पूरे गाँव में दो मुनादी कराक...

खुटहन ( जौनपुर) 11 नवंबर अँगुली गाँव निवासी व फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपित के घर स्थानीय पुलिस ने सोमवार को पूरे गाँव में दो मुनादी कराकर तथा लाउड हेरर से प्रचार प्रसार के बाद कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया की उक्त गाँव निवासी धर्मेन्द्र पुत्र फेंकू निषाद थाने में दुष्कर्म व पास्को एक्ट सहित बिभिन्न धाराओं वांछित है। कई बार नोटिस के बाद भी वह हाजिर न्यायालय में नहीं हो रहा है।उसके खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस घर के मुख्य गेट पर चस्पा की गयी। इसके अलावा अन्य वांछित पांडु निषाद और शेरू निषाद के घर पर दबिश दिया गया। दोनों आरोपितों के घर से गायब रहने पर उनके परिजनो को आरोपित को न्यायालय हाजिर किए जाने की हिदायत दिया या गया।
COMMENTS